विकलांगजनो के कष्ट में सहभागी बनना बड़े ही पूण्य का कार्य है नौतनवा विधायक

 


28मार्च जिला प्रशासन एवं जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग महराजगंज के सौजन्य से नौतनवा ब्लाक परिसर में आयोजित ट्राई साइकिल एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में पहुचे मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने 27 ट्राई साइकिल,12 सुनने की मशीन, 4 स्मार्टकेन व 1 व्हीलचेयर वितरित किया


 इस अवसर पर नौतनवा विधायक ने बताया कि किसी के कष्ट में सहभागी बनना बड़े ही पूण्य का कार्य है हमारी सरकार ने बिना जाति -धर्म देखे व बिना भेदभाव के सभी तक लाभ पहुचाने का कार्य किया हैं यह कार्यक्रम समाज मे विकलांग जनो के सामजिक व आर्थिक पिछड़े पन को दूर करने में काफी सहायक सिद्ध होगा।


इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका के नि0 अध्यक्ष गुड्डू खान,खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय,अखिलेश त्रिपाठी,प्रदीप पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, प्रदीप सिंह, अमन शुक्ला, ब्रिजेन्द्र श्रीवास्तव,शनि गोस्वामी के अलावा दिनेश कौशल, रामचन्द्र, पतिराज, राजू, इंद्रावती आदि विकलांग जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.