सोनौली चौकी के सामने सड़क के किनारे अवैध पार्किंग से हो रहे हादसे

 


सोनौली।महराजगज


सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। इसकी ताजा मिसाल शुक्रवार की शाम सीमा से सटे बेलहिया नेपाल के स्कूटी सवार दो बहनों के साथ धटित हुआ। जिसमें पीछे बैठी युवती के दोनो पैर ट्रक की चपेट में आने से काटने पड़ रहे है। जिसके कारण परिजनों का बुरा हाल है। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन नही चेत रही है। और शनिवार को सड़क के किनारे अबैध रूप से स्टैंड बना कर वाहन चालक सवारी भरते रहे।

कस्बे के व्यस्त मार्केट में नियमों को ताक पर रखकर सड़क किनारे पार्क किए गए कार, बाइक और ठेला  को देखकर मिलती है। यह ट्रक हादसों को न्यौता देते हैं पर अधिकारियों का ध्यान इस तरफ नहीं जाता। हालांकि बैठकों में दावे बड़े-बड़े होते हैं, जबकि जमीनी स्तर पर फेल साबित हो जाते हैं। वहीं इस मामले में पुलिस केवल गश्त तक सीमित है। दिन में  तो वाहन चालक सड़क पर गाड़ी खड़ी रखते है। और सवारी बैठने के लिए पूरे कस्बे में दौड़ते रहते है।  रात को खतरा और बढ़ जाता है, क्योंकि अधिकतर वाहनों पर रिफ्लेक्टर ही नहीं देखने को मिलते। इससे वाहन चालक को सड़कों के किनारे खड़े वाहनो का अंदाजा नहीं होने से हादसे हो जाते हैं। नियमों के अनुसार सड़क के किनारे किसी भी वाहन को पार्क नहीं किया जा सकत। कस्बे में नगर पंचायत द्वारा दो बड़े पार्किंग स्थल बनाए गए है।

झेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश तिवारी ने बताया कि अभियान चला कर कार्यवाही किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.