भारत नेपाल सीमा सोनौली पहले अवैध गोदामो में डम्प कर फिर तस्करी के जरिये भेजा जाता है नेपाल

 


सोनौली महराजगंज

भारत नेपाल सीमा सोनौली में बने अवैध गोदाम स्थानीय प्रशासन के पकड़ से दूर नजर आ रहे है, वही तस्करो के हौसले बुलंदियों पर है, ई रिक्शा से बोरी दर बोरी कस्बे में बने दर्जनों गोदामो में पहले डम्प किया जाता है फिर तस्करी में संलिप्त बाइकरों द्वारा नेपाल भेज दिया जाता है।


सरहदी नगर पंचायत सोनौली में तस्करो द्वारा कई गोदामो को लिया गया है, जिनमे दाल चीनी, पेयपदार्थ में रेडबुल आदि, मोटरपार्ट, इलेक्ट्रिक सामानों के जखीरा को डम्प किया जाता है, मौका देख अपने तय समय पर यह तस्करो का दल बाइक  पर सामान को लाद कर दिन के उजाले में ही नेपाली सीमा में प्रवेश कर किया जाता है


वही तसकरी के लिए तीन मुख्य मार्ग बेहद सुविधा जनक माने जाते है इसमें सबसे पहले स्थान पर आता है कस्बे का सबसे चर्चित कालोनी प्रेम नगर वही इसके बाद दूसरे नम्बर पर नवज्योति स्कूल के बगल में पगडण्डी जबकि तीसरे और सबसे महत्वपूर्ण मार्ग की बात करे तो वह है, श्यामकाट बागीचा जो नेपाल सीमा का करीब क्षेत्र पड़ता है।


और इन मार्गो पर ऐसा नही की चाक चौबंद व्यवस्था नही मगर पर इन तस्करो के हौसले बुलंदियों पर है 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.