सोनौली महराजगंज
सोनौली। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित काली मंदिर के निकट लाइन में लगी हुई एक कोयला लोड ट्रक में अचानक आग लग गयी। जिसके बाद आसपास के चालको में हड़कंप मच गया सूचना के बाद मौके पर पहुची सोनौली पुलिस ने दमकल की मत से आग पर काबू पा लिया।
वृहस्पतिवार की रात करीब 12 बजे भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के बैरियर गिरने के बाद नेपाल जाने के लिए लाइन में लगी गाड़ियों को रोक कर चालक गाड़ी के अंदर नीद में थे। इस दौरान एक ट्रक नम्बर उप 50 सीटी 2697 जो कुछ दिन पहले आर टी ओ के अभियान के तहत ओवरलोड में चालान होकर थाने पर पड़ी थी, वृहस्पतिवार को रिलीज होकर नेपाल जा रही थी इस दौरान राजमार्ग स्थित एक स्कूल
के सामने अचानक स्वतः कोयले की गाड़ी में
आग लग गई । और आसपास के चालक
अपनी अपनी गाडियो की सुरक्षा को लेकर
इधर उधर भागने लगे मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया मौके पर फायर ब्रिगेड अविलंब आकर आग को बुझाया दिया









