सोनौली महराजगंज
स्थानीय कोतवाली झेत्र के श्याम काट बगीचे के पास सोनौली पुलिस ने वाहनो की चेकिंग के दौरान पगडंडियों के रास्ते भारत से नेपाल जा रहे एक युवक के पास तस्करी का तीन बोरी युरिया खाद बरामद कर सीज कर दिया है।
कोतवाली अजित प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर ग्राम श्यामकाट ईटभट्टे के पास से 03 बोरी यूरिया खाद के साथ एक युवक गनेश मद्धेशिया पुत्र धर्मेन्द्र मद्धेशिया निवासी ग्राम कड़जहिया थाना नौतनवा जिला महाराजगंज को गिरफ्तार किया गया कस्टम एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा को सौप दिया गया है।









