नई दिल्ली डेस्क:
ईरान से बचाए गए 275 लोगों में से तीन नेपाली नागरिक भी भारत पहुंचे हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, बुधवार को 272 भारतीयों और तीन नेपाली नागरिकों को ईरान से दिल्ली वापस लाया गया।
प्रवक्ता जायसवाल ने सोशल मीडिया 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि बचाव अभियान 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत इन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया
भारत ने यह बचाव अभियान ऐसे समय में शुरू किया है जब ईरान और इजराइल के बीच हाल ही में हुए सैन्य तनाव के कारण ईरान में विदेशी नागरिक खतरे में हैं। जायसवाल के अनुसार, अब तक 3,426 भारतीय नागरिकों को ईरान से सुरक्षित वापस लाया जा चुका है। हालांकि, आज वापस लाए गए तीन नेपाली नागरिकों का विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है। ईरान-इजराइल के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही विभिन्न देश अपने नागरिकों को बचाकर वापस ला रहे हैं।









