सोनौली महराजगंज
सीमावर्ती भारतीय क्षेत्र से तस्करी कर नेपाल लायी गयी खाद नेपाल पुलिस ने बरामद कर सीज कर दिया है।
डीएसपी सूरज कार्की ने बताया कि रविवार की दोपहर तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय, मर्चवार, रूपन्देही से तैनात पुलिस टीम ने सम्मारीमई ग्रामीण नगर पालिका वार्ड क्रमांक 5, तरैनी, रूपन्देही जिले से यूरिया, डीएपी खाद सहित अन्य सामानों के साथ एक
उप53अज9166 नम्बर की बाइक अज्ञात जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भन्सार विभाग को सौप दिया है।









