सोनौली: IIT-JEE को क्वालीफाई कर नगर विद्यालय और परिजनों का नाम रोशन किया अभय गुप्ता ने

 



सोनौली महराजगंज


सोनौली के पूर्व छात्र अभय गुप्ता ने अपने पहले ही प्रयास में देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग परीक्षा IIT-JEE को क्वालीफाई कर नगर, विद्यालय और परिजनों का नाम रोशन किया है। अभय गुप्ता


सोनौली के चिकित्सक डॉ. अर्जुन प्रसाद गुप्ता के पुत्र हैं। उन्होंने कक्षा 10वीं तक की पढ़ाई नवज्योति स्कॉलर्स एकेडमी से 12वीं तक की पढ़ाई सेंट्रल किड्स कॉलेज से पूरी की और फिर उत्कर्ष सुपर 100 कानपुर से तैयारी की। आज सोमवार को नवजीति स्कॉलर एकेडमी में अपने गुरुजनों से आशीर्वाद लेने पहुंचे अभय का विद्यालय परिवार ने माला पहनाकर भव्य सम्मान किया। प्राचार्य शिरीष पांडेय समेत सभी शिक्षकों ने इस उपलब्धि को गौरव का



 क्षण बताया। अभय की सफलता से नगर में भी हर्ष और गर्व का माहौल है। यह उपलब्धि सीमावर्ती क्षेत्र के छात्रों के लिए प्रेरणास्पद मिसाल बनी है। अंत में शिरीष पांडेय पांडे ने अभय के माता-पिता को बधाई देते हुए अभय के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.