सोनौली: विधायक निधि से बन रही 100 मीटर सीसी रोड का पूजन

 


सोनौली महराजगंज


सोनौली कोतवाली झेत्र के एसएसबी रोड के पास 

कोटई माता मंदिर के लिए विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने विधायक निधि से 100 मीटर सीसी रोड बनाने के लिए दिया है। विधायक नौतनवा के निर्देश पर शुक्रवार की दोपहर दीपक त्रिपाठी ने पूजन कर  किया। भाजपा के नेता दीपक त्रिपाठी ने बताया कि बहुत पुराना मंदिर था पूजा करने में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही थी। लेकिन विधायक निधि सी सी रोड का बनने का कार्य होने जा रहा है। जिससे समस्या समाप्त होगी।


सड़क निर्माण के लिए भूमि दान कर सहयोग प्रदान करने वाले राजेश गुप्ता एवं राजन यादव का क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया।



इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, रवि वर्मा ,राजकुमार, गुरु मद्धेशिया, धीरज मद्देशिया, सबरे , बरखू निषाद सभासद विजय , महादेव सिंह, अमित त्रिपाठी, सागर मद्धेशिया, हरी लोधी ,सूरज जायसवाल सहित कई लोग मैजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.