सोनौली महराजगंज
सोनौली वार्ड नंबर 3 में कोटई माता मंदिर के लिए विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी के विधायक निधि से 100 मीटर सीसी रोड बनाया जा रहा है रास्ते मे एक पोल के आने से रोड बनाने पर दिकत हो रहा था पोल को लेकर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल धर्मेंद्र जायसवाल ने नगर पंचायत के ईओ राहुल यादव से प्रयास कर पोल को चिन्हित कर दूसरे तरफ लगवाने के लिए कहा राहुल यादव ने कर्मचारियों को तुरंत आदेश किया और पोल को चिन्हित कर दूसरे तरफ लगवाया गया ।
मोके पर मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल धर्मेंद्र जायसवाल बबलू पूजारी मनोज जायसवाल मैजूद रहे










