सोनौलीमहराजगंज
बीते दिनों किशोरी अग्रहरि निवासी सोनौली की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गयी थी। जिसमे व्यापारी का काफी नुकसान हो गया था। झेत्र भृमण के दौरान मंगलवार की शाम सोनौली पहुचे विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने पीड़ित व्यापारी से मिलकर हर सम्भव मद्त का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक नौतनवा रामजानकी मंदिर भी पहुचे और बाबा शिव नारायरा दास से मिलकर मंदिर के विकास को लेकर चर्चा की इस मौके पर ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेस मद्देशिया, कृपा शंकर,जय सिंह, दीपक त्रिपाठी, प्रेम जायसवाल ,रवि वर्मा, जुगुल किशोर , गुरु मद्देशिया नन्हे, नीरज जायसवाल सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।










