सोनौली महराजगंज
नेपाल हेटौडा सब-मेट्रोपॉलिटन सिटी-15, राटोमेट, ईस्ट-वेस्ट हाईवे पर भारतीय लॉरी ट्रक के पलटने से चालक की मौत हो गयी है। जबकि खलासी घायल है। मौके पर पहुची नेपाल पुलिस ने क्रेन की मद्त से चालक का शव बरामद कर लिया है।
सोमवार की रात बनारस से कोयला लेकर हेटौडा-15 स्थित ऋद्धिसिद्धि सीमेंट उद्योग जा रहा यूपी 61 एटी 0962 नंबर का लॉरी ट्रक ब्रेक फेल हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चालक महेंद्र यादव, 45, निवासी गाजीपुर, भारत की मौत हो गई। दो क्रेन की मदद से उनके शव को निकाला गया। भारत के गाजीपुर निवासी 26 वर्षीय मनोज यादव दुर्घटना में घायल हो गए। मकवानपुर के जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक श्याम आर्यल ने बताया कि हेटौडा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। रातोमेट में चार्जिंग स्टेशन के पास ब्रेक फेल होने से ट्रक पलट गया था।









