भारत नेपाल सीमा सोनौली एसएसबी और एआरटीओ महराजगंज के बीच हुई समन्वय बैठक,

 


वाहनो के परमिट सहित अन्य दस्तावेज की जांच के लिए एक परिवहन अधिकारी की होगी तैनाती


सोनौली, महराजगंज।


नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटक वाहनो की जाच के लिए एक बैठक एसएसबी 22 वी वाहिनी और एआरटीओ के बीच हुई जिसमें निजी ऑपरेटरों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न परमिटों जिसमे अखिल भारतीय, पर्यटक, अस्थायी परमिट की क्रॉस-चेकिंग में अपनाई जाने वाली मानक प्रक्रिया। सीमा पर वाहनो के परमिट जाच अधिकारी की नियुक्ति सहित कई विन्दुओ पर चर्चा हुई।सोमवार की शाम एसएसबी 22 वी वाहिनी के सहायक सेनानायक सी विवेक और एआरटीओ महाराजगंज मनोज सिंह के बीच एसएसबी केम्प कार्यालय सोनौली मेनगेट पर व्यापार एवं पारगमन मार्ग पर एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमे निजी ऑपरेटरों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न परमिटों की जाच अखिल भारतीय, पर्यटक, अस्थायी परमिट की क्रॉस-चेकिंग में अपनाई जाने वाली मानक प्रक्रिया। परमिट जारी करने की स्वचालित ऑनलाइन प्रणाली, जिसके कारण ऑपरेटरों द्वारा उल्लिखित मार्गों में विरोधाभास उत्पन्न हो रहे हैं। अंतरराज्यीय और अंतर-क्षेत्रीय मार्गों के स्थान पर, कुछ ऑपरेटर कॉलम को अंतर्राष्ट्रीय मार्गों से बदल रहे हैं, जिससे सुरक्षा जांच में समस्या हो रही है। जिसके लिए परमिटों के प्रवर्तन/क्रॉस-चेकिंग हेतु सोनौली सीमा पर परिवहन विभाग के उपयुक्त अधिकारियों की तैनाती पर चर्चा हुई साथ ही मालवाहक ट्रकों और वैध दस्तावेजों वाले यात्रियों/पर्यटकों के वाहनों के सुचारू आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए नियमित आधार पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और अद्यतन दिशानिर्देशों का आदान-प्रदान। करने पर सहमति बनी दोनों देशों के बीच यात्री यातायात पर भारत और नेपाल सरकार के बीच हुए समझौते पर चर्चा की गई।इस मौके पर एसएसबी अधिकारी जीडी अरुण कुमार , एसआई सेबेस्टियन सहित कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.