ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर सुरक्षा को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया

 

सोनौली महराजगंज


शुक्रवार की दोपहर एस.ओ. एस. बालग्राम लुम्बिनी में नेपाल रूपनदेही जिले की पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर सुरक्षा को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया। रूपन्देही पुलिस द्वारा आयोजित और जिला पुलिस कार्यालय, रूपन्देही के सहयोग से, इस कार्यालय में कार्यरत पुलिस निरीक्षक भरत के.सी. ने वार्ड क्रमांक 04 हवाई अड्डा, सिद्धार्थनगर नगर पालिका, जिला रूपन्देही स्थित एस.ओ. एस. बालग्राम लुम्बिनी में अध्ययनरत 45 छात्रों और कर्मचारियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता प्रशिक्षण प्रदान किया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.