सोनौली महराजगंज
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाली सीमा के भैरहवा स्थित पक्लिहवा कृषि परिसर के पीछे बह रही डंडाखोला नदी में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे तैरते समय दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना सिद्धार्थनगर नगरपालिका क्षेत्र में घटी।
रुपन्देही पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 15 वर्षीय प्रज्वल अर्याल और 14 वर्षीय लीलाधर न्यौपाने के रूप में हुई है। प्रज्वल अर्याल, चंडीप्रसाद अर्याल के पुत्र थे और सिद्धार्थनगर-9, भट्टाटोल के निवासी थे। वहीं लीलाधर न्यौपाने, दिनेश न्यौपाने के पुत्र थे और सिद्धार्थनगर-7 के निवासी थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बच्चे तैरने के लिए नदी में गए थे लेकिन तेज बहाव और गहराई के कारण डूब गए। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।
इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है। नेपाल पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। आवश्यक कार्रवाई कर रही है।









