नौतनवा महराजगंज
नौतनवां नगर स्थित बालवाटिका प्ले स्कूल में आज बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी। सबसे पहले विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों का पूजन का कार्य संपन्न किया गया तत्पश्चात बच्चों ने भक्तिमय गीतों पर नृत्य करके सभी का मन मोह लिया बच्चों ने बालकृष्ण के जीवनी का मंचन करते हुए मटका फोड़ कर माखन चुराने के दृश्य को भी प्रस्तुत किया ।मौके पर मौजूद विद्यार्थियों, अध्यापक और अध्यापिकाओं ने भक्ति भाव से श्रद्धापूर्वक राधा कृष्ण के जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया। प्रबंधक सनी गुप्ता ने उपस्थित समस्त जन को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा बिना किसी स्वार्थ के काम करने सहित समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि कृष्ण के विषय में गुरु ग्रंथ साहिब में एक कृष्णम सर्व देवा देव देवा त आत्मा लिखा है। बच्चे इस दिन बहुत ही उत्साहित दिखें। बच्चों में आश्वी पांडे, लक्षित, आकृति, सिद्धार्थ शंकर, मयंक, अब्यान,अद्यान और जानवी ने राधा कृष्ण के रूप में सबको सम्मोहित कर लिया।प्रबंधक सन्नी गुप्ता ने इस अवसर पर अध्यापिकाएं निधी उपाध्याय, अंकिता अग्रहरी, माही शाह, सनोबर खातून,दीपमाला कान्दू सहित स्कूल के अन्य सभी स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहें।









