नौतनवा महराजगंज
बाल वाटिका प्ले स्कूल नौतनवा में फ्रेंडशिप डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया जैसे की दोस्ती के बंधन पर आधारित नाटक के माध्यम से दोस्ती के महत्व को समझाया गया। बच्चों ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर परस्पर सहयोग कर किसी
कार्य को करते हुए आगे बढ़ाने का वादा किया स्कूल के प्रबंधक सन्नी गुप्ता ने कहा कि यह दिन बच्चों को दोस्ती के महत्व को समझने और एक दूसरे के साथ प्यार और सम्मान से रहने के लिए प्रोत्साहित करने का एक शानदार तरीका है इस अवसर पर अध्यापिकाएं श्रीमती दीपमाला त्रिपाठी, मिस अंकिता अग्रहरि, मिस सनोवर खातून, मिस माही शाह सहित स्कूल के सभी बच्चे व स्टाफ उपस्थित रहें।
.jpg)










