सोनौली, महराजगंज।
भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली पर पुलिस और आव्रजन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। यहां पंजाब पुलिस के वांछित आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर आईटी एक्ट समेत कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं और उसके खिलाफ पंजाब पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था।
सोमवार की देर रात सोनौली आव्रजन कार्यालय पर जांच के दौरान नेपाल से भारत लौट रहे युवक को अधिकारियों ने संदिग्ध हालात में रोक लिया। गहन पूछताछ और दस्तावेजों की जांच में उसकी पहचान अंकित धुलिया पुत्र राजेश धुलिया, निवासी मेलबाना पड़ा, थाना बहोर, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई।
जांच में पुष्टि हुई कि युवक पंजाब पुलिस का वांछित है और उस पर थाना साइबर क्राइम सगहर (पंजाब) में आईटी एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की गई। सूचना पर सोमवार को पंजाब पुलिस की 8 सदस्यीय टीम इंस्पेक्टर सिमरनजोत सिंह के नेतृत्व में सोनौली पहुंची। इसके बाद आरोपी को अदालत की औपचारिकता पूरी कर पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इस गिरफ्तारी को बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।









