महराजगंज।
पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज की अध्यक्षता में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी (CO), थानाध्यक्ष (SHO), चौकी प्रभारी (SO) व अन्य अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सैनिक सम्मेलन एवं मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान एसपी ने अधिकारियों को जनपद में लंबित मामलों की विवेचना शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराध पीड़ितों को समय से न्याय मिलना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। साथ ही लूट व चोरी जैसी घटनाओं में त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने पर बल दिया गया।
एसपी ने अधीनस्थों को थाना स्तर पर अपराध की रोकथाम, कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ व्यवस्था, बीट व्यवस्था के सशक्तिकरण एवं जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी सुना गया और उनके समाधान का आश्वासन दिया गया










