सोनौली चार दिन से भटक रहे नवलपरासी के युवक को नेपाल पुलिस सौपा गया

 



सोनौली, महराजगंज।


भारत-नेपाल सीमा सोनौली स्थित रामजानकी मंदिर पास में चार दिन से एक युवक नशे की हालत में भटकता पाया गया। स्थानीय व्यापारियों ने जब उसे देखा तो तत्काल चौकी प्रभारी को सूचना दी।


सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवक से पूछताछ की, लेकिन वह अपना नाम व पता सही ढंग से बताने में असमर्थ रहा। केवल इतना बताया कि वह सुनवल, नवलपरासी (नेपाल) का निवासी है।


चौकी प्रभारी विराजभान यादव ने बताया कि  युवक को रिक्शे से नेपाल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.