सोनौली महराजगंज
सोनौली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भैरहवा शाखा और एरिया पुलिस कार्यालय लुम्बिनी, रूपन्देही की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया।
सूचना के आधार पर मायादेवी ग्रामीण नगर पालिका, वार्ड नंबर 4, सुंडी में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल (नंबर लू 58 पीए 2231) को रोका गया। जांच में लेग गार्ड से लटकती प्लास्टिक थैलियों में 100 एम्पुल ब्रुफेन, 100 एम्पुल डायजेपाम और 100 एम्पुल फेनेरगन बरामद हुए।
गिरफ्तार युवक की पहचान हरि चंद्र (32 वर्ष), निवासी सम्मारिमाई ग्रामीण नगर पालिका, थुमहावा, रूपन्देही के रूप में हुई है।
डीएसपी सूरज कार्की ने बताया कि युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।









