नौतनवां में जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

 



सोनौली महराजगंज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नौतनवां में आज एक दिवसीय जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर हुई।


इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने मुन्दर प्रसाद इंटर कॉलेज बरगदवां और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।


मुख्य अतिथि का स्वागत कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सुलेखा त्रिपाठी ने अंगवस्त्र भेंटकर किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासद धर्मात्मा जायसवाल, सुरेंद्र बहादुर जायसवाल, अनिल जायसवाल, संजय मौर्या, विशाल जायसवाल, राकेश जायसवाल, राजकुमार गौड़ समेत विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.