सोनौली महराजगंज
आज स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर आइडियल पब्लिक स्कूल सोनौली महाराजगंज एवं गुलशन आइडियल पब्लिक स्कूल सोनौली महाराजगंज में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया l आइडियल
पब्लिक स्कूल में झंडा नगर पंचायत अध्यक्ष हबीब खान द्वारा फहराया गया एवं गुलशन आइडियल पब्लिक स्कूल में श्री अहमद हुसैन के द्वारा झंडा फहराया गया l इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक जिद्दे रहमत , प्रधानाचार्य जुनेद अहमद, एवं नरेंद्र मणि त्रिपाठी , शिक्षक सर्वेश कुमार पाण्डेय, संदीप कुमार पाण्डेय, श्याम सिंह, आनंद कुमार , समीर अहमद, दिनेश यादव , इंद्रजीत यादव, श्याम सिंह , प्रवीण कुमार पाण्डेय, आशिफ अहमद शारिक खान, एवं शिक्षिकाएं कंचन लता पाण्डेय, सिमी वर्मा, आरती, मोनिका, शिवानी, किरन, तृप्ति छेत्री , सविता, जैस्मिन, निधि त्रिपाठी, रेहाना इत्यादि लोग मौजूद थे l
इस अवसर पर प्रिंसिपल जुनेद अहमद ने पब्लिक स्कूल बताया की आजादी हमे आसनी से नहीं मिली बल्कि इसके लिए बहुत सारे लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दिए l आजादी का मतलब सिर्फ झंडा फहराना ही नहीं होता है बल्कि हमें हमारी जिम्मेदारी का भी एहसास भी दिलाता है कि हमें अपने देश को आगे बढ़ाना है l











