काठमांडू।
काठमांडू महानगरपालिका-26 स्थित गोंगाबू क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर करीब 4 करोड़ रुपये की अवैध नकदी और सोना जब्त किया है। बरामद सम्पत्ति गोरखा नगरपालिका निवासी बिनोद कुमार श्रेष्ठ की बताई जा रही है, जो लंबे समय से गोंगाबू में रह रहा था।
काठमांडू घाटी पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शेखर खनाल ने जानकारी दी कि अब तक की कार्रवाई में 3.75 करोड़ रुपये नकद, सोने की छड़ें, चूड़ियाँ और अंगूठियाँ मिली हैं। बरामद राशि की गिनती और सोने का वजन मशीन से किया जा रहा है।
पुलिस रेंज काठमांडू के प्रवक्ता अपिलराज बोहरा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि श्रेष्ठ सोना गिरवी रखकर मीटर्ड इंटरेस्ट पर पैसा निवेश करने और उधारी के धंधे में सक्रिय था। उन्होंने कहा, “वह सोने की दुकानों में सोना जमा करवाकर और लोगों को ऊँचे ब्याज पर पैसे देकर ठगी करता रहा है।”
जाँच में यह भी सामने आया है कि इस पूरे कारोबार में मनी लॉन्ड्रिंग (अवैध धन शोधन) की गतिविधियाँ चल रही थीं। पुलिस का कहना है कि सोने की दुकानों से लेकर निजी व्यक्तियों तक, सोना गिरवी रखकर पैसों का लेन-देन हो रहा था। मामले की विस्तृत जांच जारी है।









