नेपाल में जेन जी आंदोलन के बीच भारत सतर्क, सोनौली सीमा पर बढ़ी चौकसी



एसएसबी के आईजी-डीआईजी ने किया दौरा, भारतीयों की सुरक्षित वापसी पर फोकस


नेपाल में चल रहे जेन जी आंदोलन के चलते वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस हालात को देखते हुए भारतीय प्रशासन ने नेपाल से सटी सोनौली सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।


गुरुवार रात लखनऊ जोन के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिरीक्षक रत्न संजय और उप महानिरीक्षक मुन्ना सिंह ने सोनौली सीमा का दौरा कर हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने और सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।


नेपाल में फंसे भारतीय ट्रक चालकों और पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के लिए भारतीय प्रशासन लगातार नेपाल के अधिकारियों से संपर्क में है। दोनों देशों के प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी की योजना पर काम कर रहे हैं।


जेन जी आंदोलन के कारण नेपाल के कई इलाकों में अशांति फैलने से वहां मौजूद भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। इसको देखते हुए सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को सतर्क किया गया है और आवागमन पर सख़्त निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.