सोनौली (महराजगंज)।
सोनौली अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पर्व-त्योहारों के मद्देनज़र शनिवार को सोनौली-नेशनल हाईवे पर भारी जाम लग गया। राम जानकी मंदिर चौराहे से लेकर बॉर्डर के नो-लैंड एरिया तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
दोपहर करीब एक घंटा से शुरू हुआ जाम देर तक बना रहा, जिससे यात्रियों व स्थानीय लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया। मालवाहक ट्रकों के साथ-साथ नेपाल आने-जाने वाले वाहनों की भी लंबी कतारें लगने से स्थिति और गंभीर हो गई।
स्थानीय प्रशासन यातायात सुचारु कराने के लिए लगातार प्रयासरत है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर वाहनों को निकालने का काम किया जा रहा है।











