सोनौली (महराजगंज)।
अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर कस्बा सोनौली में दशहरा पर्व को लेकर बाजारों में फिर से रौनक लौट आई है। शनिवार को सुबह से ही बाजारों में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी मिठाइयों की दुकानों से लेकर वस्त्र, जूते-चप्पल, खिलौने, श्रृंगार व घरेलू सामान की दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा रहा।
त्योहार को लेकर जहां महिलाएं घर की सजावट व पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटीं रहीं,पर भीड़ लगाए रहे। व्यापारी भी इस चहल-पहल को देखकर गदगद नज़र आए और उनके चेहरों पर संतोष व खुशी साफ झलक रही थी।
व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों की सुस्ती के बाद बाजार में इस तरह की चहल-पहल व्यापारियों के लिए राहत लेकर आई है। सोनौली बॉर्डर क्षेत्र में नेपाल से भी खरीदारों के आने से बाजार की रौनक और बढ़ गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सोनौली की बाजारें वर्षों से दशहरा, दीपावली जैसे त्योहारों पर विशेष आकर्षण का केंद्र रही हैं। इस बार भी लोगों के उत्साह व उमंग ने पूरे कस्बे के माहौल को उत्सवमय बना दिया है।













