खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने किया उद्घाटन
नौतनवा महराजगंज
नौतनवा विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय बिसखोप के खेल मैदान में आज ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें नौतनवा विकासखंड के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन नौतनवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर, दीप प्रज्वलन एवं शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8वीं तक के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से कबड्डी, को-को, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक सहित कई प्रकार के खेलों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। बच्चों के जोश और हुनर ने सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि बृजेश मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा,
“बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बराबर रुचि लेनी चाहिए। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और आत्मविश्वास बढ़ता है। मैं यहां उपस्थित सभी प्रतिभागियों को जीत की शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर नौतनवा का नाम रोशन करेंगे।”
इस अवसर पर राघवेंद्र पांडे, अतुल कुमार पटेल, चंद्रभान प्रसाद, यशोदा नंद भारती, अभिनव पटेल, बच्चू सिंह (प्रधान प्रतिनिधि), कमलानंद, बलवंत सिंह, रवि सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने प्रतियोगिता की सफलता की सराहना की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अहम भूमिका रही। अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गईं।













