सोनौली, महराजगंज।
भारत–नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली पर सोमवार की शाम नेपाल सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के आईजीपी राजू आर्याल पहुँचे, जहाँ उन्होंने सीमा सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया। उनके आगमन पर एसएसबी इंस्पेक्टर अरुण पांडेय ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
आईजीपी आर्याल ने भारत–नेपाल सीमा के सोनौली भारतद्वार और एसएसबी कैंप का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और जांच इकाइयों के साथ संयुक्त बैठक कर सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की।
बैठक में दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ाने, पगडंडी मार्गों पर संयुक्त जांच, लगातार पेट्रोलिंग और सीमावर्ती नेपाली होटलों में सघन चेकिंग करने का निर्णय लिया।
आईजीपी राजू आर्याल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीमा पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए और सुरक्षा व्यवस्था को हर स्तर पर और मजबूत किया जाए।
सीमा क्षेत्र में बढ़ी हुई गतिविधियों को देखते हुए चौकसी को और सख्त कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियाँ अब पहले से ज्यादा सतर्कता के साथ निगरानी रख रही हैं।
सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा का यह संयुक्त मुआयना दोनों देशों के बीच समन्वय और आपसी सहयोग को और मजबूत करता है।







