नगर पंचायत सोनौली कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती


सोनौली/महराजगंज।


नगर पंचायत सोनौली कार्यालय परिसर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।




इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन हबीब खान एवं अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने स्व. अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।


चेयरमैन हबीब खान ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी न केवल एक महान राजनेता थे, बल्कि वे कुशल प्रशासक, प्रखर वक्ता और संवेदनशील कवि भी थे। उनके द्वारा देशहित में लिए गए निर्णय आज भी प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है, जिसे आने वाली पीढ़ियों को अपनाने की आवश्यकता है।


कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने स्व. अटल बिहारी वाजपेई के विचारों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।


मोके भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल चेयरमैन हबीब खान ईओ राहुल यादव बड़े बाबू 

ताहिर सिद्दीकी और नगर पंचायत कर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.