सोनौली के वार्ड 11 में वर्षों से लंबित सड़क निर्माण कार्य शुरू, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

 




सोनौली (महराजगंज)। नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 11 में लंबे समय से अधर में लटका सड़क निर्माण कार्य गुरुवार से शुरू हो गया। ब्लॉसम स्कूल के पास श्रीराम चौहान के मकान से पलटू के मकान तक की यह सड़क काफी समय से जर्जर थी, जिसके कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।



बरसाती मौसम में सड़क पर कीचड़ और जलभराव की वजह से आवागमन तक मुश्किल हो जाता था। स्कूली बच्चों से लेकर आम राहगीरों को इस समस्या का खामियाजा उठाना पड़ रहा था। वार्डवासियों ने कई बार मामले को लेकर आवाज उठाई थी।


समस्या की जानकारी होने पर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक के प्रयासों के बाद आखिरकार सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो सका।


निर्माण कार्य शुरू होते ही क्षेत्र में हर्ष का माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने विधायक ऋषि त्रिपाठी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क बनने से आवागमन सुगम होगा और दैनिक जीवन में बड़ा बदलाव आएगा।


इस दौरान भाजपा युवा नेता रवि वर्मा और प्रेम जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया तथा मजदूरों का उत्साहवर्धन किया। वार्डवासियों ने उम्मीद जताई है कि सड़क निर्माण समय पर पूरा होने से उन्हें वर्षों पुरानी समस्या से निजात मिलेगी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.