सोनौली। महराजगंज
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 22वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई है। इसके तहत कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर एवं समवाय सोनौली के सीमावर्ती युवाओं के लिए 15 दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार सुबह भगवानपुर स्थित रघुनाथपुर पंचायत भवन में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक कमांडेंट प्रदीप कुमार मेधी ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना एसएसबी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें और तस्करी एवं अन्य अवैधानिक गतिविधियों से दूरी बनाते हुए अपने भविष्य को सुरक्षित करें।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख राकेश मदेशिया, ग्राम प्रधान गणेश मदेशिया, चौकी प्रभारी भगवानपुर जटा शंकर, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, प्रभारी भगवानपुर सब-इंस्पेक्टर अजीत तालुकदार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि
उपस्थित रहे। साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं की सहभागिता देखने को मिली।
एसएसबी की इस पहल से सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं में उत्साह का माहौल है और उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलने की उम्मीद जगी है।








