नौतनवा में मां बनैलिया का 35वां स्थापना दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया

 



नौतनवां महराजगज


नौतनवा कस्बे की प्रसिद्ध मां बनैलिया के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरे नगर में मां के जयकारों की गूंज सुनाई दी और वातावरण भक्तिमय हो उठा।


शोभायात्रा में मां बनैलिया की आकर्षक झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही। भक्ति गीतों, भजन-कीर्तन और मां के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे भक्ति गीतों पर थिरकते हुए शोभायात्रा के साथ चल रहे थे।


मां बनैलिया की झांकी के दर्शन के लिए जगह-जगह श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। हर कोई मां की एक झलक पाने को उत्साहित दिखा। शोभायात्रा जिस मोहल्ले से गुजर रही थी, वहां लोगों ने फूलों की वर्षा कर उसका भव्य स्वागत किया।


इस अवसर पर लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एकता का संदेश दिया। मां बनैलिया के दर्शन को लेकर सड़कों के दोनों ओर भारी भीड़ देखने को मिली। हर ओर मां के जयकारों से माहौल भक्तिरस में सराबोर हो गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.