तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद



सोनौली | महराजगंज

भारत–नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी एवं मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
अपर पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली महेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक  अभिषेक जायसवाल अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग तथा तस्करी रोकथाम में जुटे थे। इसी दौरान

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक 12 जनवरी 2026 को ग्राम कैथवलिया उर्फ बरगदही, गोरखा स्कूल के पास से 6 बोरी भारतीय यूरिया खाद लावारिस अवस्था में बरामद की गई।

बरामद यूरिया खाद को थाना सोनौली लाकर दाखिल किया गया, जिसके बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु उसे कस्टम कार्यालय नौतनवा भेज दिया गया है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.