नौतनवा महराजगंज।
पार्टी हित और पार्टी नीति से बाहर काम कर रहे व्यक्ति को बसपा के जिलाध्यक्ष के द्वारा जो कृत्य किया गया है वह पार्टी के नियमो एवं कायदों पर सवाल उतपन्न कर रहा है, यह कहना है बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नौतनवा, संतोष कुमार का, पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि, निकाय चुनाव में भारी लापरवाही के साथ पार्टी को पीछे करने के षड्यंत्र के तहत कार्य किया गया, पार्टी की छवि को धूमिल करने की हर संभव प्रयास हुआ, वही जिलाध्यक्ष द्वारा एक ऐसे व्यक्ति को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया जो कभी पार्टी के लिए एक दिन भी नही चला है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार ने मीडिया को बताया कि, गोरखपुर मण्डल प्रभारी सुधीर भारती को नौतनवा में हुवे जिलाध्यक्ष के द्वारा मनमाने तालिबानी फरमान को लेकर अवगत कराया गया है, संतोष ने खुलासा करते हुवे कहा कि, विधानसभा अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठा कर निष्ठावान व ईमानदार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई है, ऐसा लग रहा है कि जिला अध्यक्ष द्वारा भाजपा के इशारों पर संगठन को मजबूत कर रहे हैं जिससे लोकसभा चुनाव में भाजपा की भरपूर मदद हो सके।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि, जिलाध्यक्ष ने निजी लाभ को देखते हुवे मुझे विधानसभा अध्यक्ष पद से हटा कर एक ऐसे व्यक्ति को विधानसभा अध्यक्ष बना दिया गया है जो व्यक्ति बसपा सरकार में 2007 से 12 तक नामित सभासद रहते हुए भी सरकार जाने के बाद आज तक कभी पार्टी की बैठक में नहीं आया ना ही पार्टी का कोई पदाधिकारी रहा हमेशा ही अपने सुविधा के अनुसार विरोधी पार्टियों का सहयोग करता रहा है, यहां तक की पिछले लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव व अभी हाल ही में नगर निकाय चुनाव में भी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में नहीं रहा विरोधी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में मंचों से भाषण देता रहा तथा नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के बैनर तले सभासद का चुनाव भी लड़ा फिर भी उसे विधानसभा अध्यक्ष बना दिया गया।
बसपा नेता एवं नौतनवा सेक्टर महासचिव डॉक्टर जौहर अली कुरैसी ने कहा कि, जिलाध्यक्ष के इस कृत्य से नौतनवा विधानसभा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है।









