सोनौली महराजगंज
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नौतनवा ठूठीबारी मार्ग पर स्थित सेमरा चौराहे के पास ठूठीबारी की तरफ से आ रही एक बाइक तथा ठूठीबारी की तरफ जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली से आमने- सामने भिड़ंत हो गया। परिणाम स्वरूप बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही सोनौली पुलिस मौके पर पहुंचकर बाइक और ट्रैक्टर ट्राली दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
खबरों के मुताबिक बुधवार लगभग 12:00 बजे जीव नारायण पांडे पुत्र चंद्र प्रकाश पांडे उम्र 51 वर्ष निवासी करर्महिय थाना निचलौल अपने स्प्लेंडर बाइक से नौतनवा के लिए आ ही रहे था कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सेमरा की तरफ से ठूठीबारी की तरफ जाने के लिए ही ट्रैक्टर ट्राली निकली ठूठीबारी की तरफ
परिणाम स्वरूप टैक्टर ट्राली ने उन्हें रौद दिया और स्थानीय अस्पताल में जाते समय उनकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही सोनौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल ट्रैक्टर ट्रॉली सहित शव को अपने कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया









