बड़ी श्रद्धा के साथ मना रहे छठ पर्व चेयरमैन हबीब खान ने छठ घाट की साफ सफाई

 


सोनौली महराजगंज

लोक आस्था का महापर्व छठपूजा को अटूट श्रद्धा के साथ मना रहे हैं। इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष हबीब खान ने अपने समर्थकों के आज सुबह करीब 11 बजे वार्ड नंबर 6 में स्थित चंचाई माता मंदिर घाट पर मंदिर की साफ सफाई के साथ पूरे प्रांगण और घाट को पुरी तरह से साफ सफाई की।


इस दौरान हबीब खान ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ जहां माता बहने 3 दिन तक लगातार व्रत रहकर पानी में खड़ा होकर भगवान सूर्य की आराधना करती हैं। उन्हें पूजा अर्चना में किसी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस पर्व को बड़ें धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। जिसके मद्देनजर लगातार नगर पंचायत के सभी छठ घाट की साफ सफाई तथा बर्ती महिलाओं को बैठने से लेकर उनके आने जाने वालो तक की समुचित व्यवस्था किया जा रहा है। किसी भी महिला को दिकत और परेशानिया ना हो  


और इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा की दीपावली के बाद यह साफ सफाई अभियान चलाया गया है। जिससे कि किसी तरह की साफ सफाई में कोई कमी न रहने पाए। थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह भी छठ घाट पहुंचकर कर पूरे व्यवस्या की जानकारी ली और एक पुलिस हेल्फ डेस्क बनाये जाने का सुझाव दिया गया।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राहुल यादव सभासद करम हुसैन पप्पू खान पप्पू श्रीवास्तव संजय तिवारी शकील अहमद सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.