सोनौली:पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा कुश्ती दंगल को आयोजित किया

 


सोनौली महराजगज

सेमरहना बड़का टोला जनपद महराजगंज में देश के कोने कोने से आये पहलवानों ने दिखाया दम, कोई चित तो कोई हुआ पट, वही हरियाणा और दिल्ली के पहलवानों पर क्षेत्रीय पहलवान भारी पड़ रहे थे और  जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन दीपक बाबा ने इस कुश्ती दंगल को आयोजित किया और दूर दराज से आये पहलवानों ने अपना हिस्सा लिया


अंतरराज्यीय सहित दंगल में क्षेत्रीय 60 पहलवान दिखाएं अपने पटकन दंगल कुश्ती प्रतियोगिता  नेपाल के दिग्गज पहलवानों का जमावड़ा रहा इस प्रतियोगिता के अखाड़े पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए के अलावा स्थानीय पहलवानों को भी आमंत्रित किया गया है और बताया गया कि दंगल देखने आए लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिये लोगों को सेमरहना गाँव के भारी संख्या दंगल देखने के लिये उमड़े थे


आदर्श नगर पंचायत सोनौली के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा, विशिष्ट अतिथि रामजानकी मंदिर बेलहिया के महंत शम्भू दास जी महाराज, विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल रहे कुश्ती के प्रतियोगिता में पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ने बताया कि यहाँ पहलवान का प्रतियोगिता का आयोजन होता है इस प्रतियोगिता में दिल्ली हरियाणा सहित प्रदेश के कई जिलों से यहाँ पहलवान भाग लेते है शुक्रवार को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां पर 60 पहलवानों के जोड़ो का कुश्ती हुई है और अपने दम खम लगते हुए जोर आजमाइश भी किया 


दंगल का आयोजन रेलवे विभाग में टीईटी पद पर कार्यरत पहलवान शैलेश यादव द्वारा किया गया।जिससे पहलवानों को सलामी देते हुए एक एक बारी से अखडे में उतरा गया और पहलवानों इस दंगल में अपनी ताकत के बल से एक दूसरे को हराने का प्रयास करते रहे इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में शैलेश यादव ने पहलवान को जीत पर इनाम भी घोसित किया गया था

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.