सोनौली महराजगंज
लोकआस्था का पर्व छठ को धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने ढलते हुए सूर्य को तालाब नदी के किनारे पानी में खड़े होकर अर्घ्य दिया।
इस मौके पर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी नौतनवा और सोनौली के सभी घाटों का भ्रमण कर छठ मैया की पूरे विधि विधान के साथ आरती उतारी।
नगर पंचायत सोनौली के सबसे बड़े छठ मेले के रूप में इस बार भी श्यामकाठ रोहिन नदी पर लगने वाले मेले को श्रेय जाएगा, वही दूसरे स्थान पर चन्चाई माता मंदिर परिषर होगा। पिछले कई वर्षों से श्यामकाठ रोहिनी तट पर छठ मेला का आयोजन होता रहा है, छठ मेले में सबसे अधिक भीड़ श्यामकाठ छठ घाट पर होता रहा है, जबकि चन्चाई माता मंदिर परिसर भीड़भाड़ में दूसरे नम्बर पर रहता है।
छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधाओ को लेकर दीपक बाबा ने बताया कि, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर पंचायत सोनौली के ईओ राहुल यादव से मिलकर छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ छठ मेला को लेकर सभी जरूरी विषयों पर चर्चा हुआ था, जिनमे साफसफाई, स्वच्छता एवं प्रकाश का उचित प्रबंध सहित तमाम बिंदुओं पर जोर दिया गया है।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के श्यामकाट रोहिन तट के छठ घाट मेले में भारतीय जनता पार्टी सोनौली के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी द्वारा लगाया गया, सर्व प्रथम हेल्प डेक्स का फीता काट कर नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया इस दौरान ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, सोनौली चेयरमैन हबीब खान, अधिशासी अधिकारी सोनौली एवं थाना प्रभारी सोनौली अभिषेक सिंह, भाजपा जिला महामंत्री बच्चू लाल चौरसिया, मण्डल अध्यक्ष विशुनदेव चौरसिया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नौतनवा प्रभारी सन्नी कुमार गुप्ता, अरविंद त्रिपाठी तमाम भाजपा एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।









