सोनौली महराजगज
एक सप्ताह से आदर्श नगर पंचायत सोनौली का तमगा ओढ़े नगर में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, वही नगर पंचायत के शीर्ष पदासीन की उदासीनता के कारण नगर में रात भर बिजली संकट रहा, जबकि दिन में आपूर्ति नाम का हो रहा है, भारत सरकार और राज्य सरकार की मंशा के विपरीत नगर में विद्युत बदहाल अवस्था मे आ गया है।
जानकारी देते चले कि, नगर के तेजतर्रार नेता के हमराहियों द्वारा जहा बताया गया था “पोल बदल दिया ट्रांसफार्मर बदल दिया, बदल दिया केबलों का मकड़ जाल, मगर सच्चाई खुल कर आई, अब जब नगर हुआ बिजली से बे-हाल” हाल ए दास्तां यह है कि, पिछले दावे जहा फेल नजर आए वही बिजली सप्लाई को लेकर नगर की जनता में भारी आक्रोश देखा जा रहा है जो सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।









