सोनौली महराजगंज
सोनौली एसएसबी 22 वी वाहिनी ने गोपनीय सूचना के बाद एक कार की तलासी के दौरान 37 कार्टून नेपाली क्लोजअप टूथपेस्ट बरामद कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
बुधवार की दोपहर 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल समवाय सोनौली के कार्यक्षेत्र में समवाय प्रभारी अरुण कुमार को गुप्त सूचना मिली की नेपाल से भारत भारी मात्रा में कुछ प्रतिबंधित समान आने वाला हैं जिसके आधार पर निरीक्षक अभय यादव के नेतृत्व मे एक स्पेशल नाका दल निकाला गया । जिनके द्वारा
अंतराष्ट्रीय सीमा (सीमा स्तंभ संख्या 517/1) से लगभग 800 मीटर भारत की तरफ नजदीक सोनौली गांव के मंडी के पास भारी मात्रा में नेपाल से अवैध तरीके से लाकर, नेपाली टूथपेस्ट लोड करके एसएसबी रोड की तरफ जाते हुए एक कार को रोका गया जिसमे तलासी के दौरान 37 कार्टून नेपाली टुथपेस्ट बरामद कर कार में सवार दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए
युवको ने अपना नाम मोनू उम्र 27 वर्ष निवासी एकमा लक्ष्मीपुर और उस्मान अली उम्र 45 वर्ष निवासी लालपुर लक्ष्मीपुर महराजगंज बताया।
सहायक सेनानायक सी विवेक ने बताया कि कार सहित नेपाली टूथपेस्ट और युवको को अग्रिम कार्यवाही के नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया है।









