भैरहवा रूपंदेही नेपाल।
नेपाल के रूपंदेही जिला के भैरहवा में बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी बासुदेव घिमिरे से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। यह प्रतिनिधिमंडल भारत-नेपाल सीमा से सटे कस्बे नौतनवा और सोनौली के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं का था, जिसका नेतृत्व भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल कर रहे थे।
प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में नेपाल भ्रमण के दौरान भारतीय नागरिकों और वाहनों के साथ हो रहे उत्पीड़न और अनावश्यक जांच को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच मित्रता, सांस्कृतिक समानता और खुले सीमा के कारण लोगों की आवाजाही सामान्य है, लेकिन हाल के दिनों में नेपाल की ट्रैफिक पुलिस, सशस्त्र प्रहरी और अन्य एजेंसियों द्वारा भारतीयों को विभिन्न जगहों पर अनावश्यक रूप से रोका और परेशान किया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से निम्न बिंदुओं पर जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की:
1. भारतीय नागरिकों और वाहनों के अनावश्यक उत्पीड़न को रोका जाए, और किसी भी जांच को आवश्यक परिस्थिति में ही किया जाए।
2. जानकारी के अभाव में हुई मामूली गलतियों पर दंड न देकर सुझाव व चेतावनी देकर छोड़ा जाए, जिससे भारतीय पर्यटक सहजता से नेपाल भ्रमण कर सकें।
3. भन्सार शुल्क के अतिरिक्त वसूले जा रहे रोड परमिट शुल्क को समाप्त कराया जाए, क्योंकि यह भारतीय पर्यटकों पर अनावश्यक आर्थिक भार डालता है।
4. भन्सार कार्यालय पर भारतीय वाहनों के लिए सरल और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिसमें अतिरिक्त विंडो की व्यवस्था कर सुविधाएं बढ़ाई जाएं।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि भारत से बड़ी संख्या में पर्यटक और व्यापारी नेपाल आते हैं, जिससे नेपाल की जीडीपी और पर्यटन उद्योग को लाभ होता है। यदि उन्हें सम्मान और सुविधा मिलेगी, तो नेपाल के प्रति उनके मन में और अधिक श्रद्धा और लगाव उत्पन्न होगा।
इस मौके पर नेपाल-भारत मैत्री संघ के जिला अध्यक्ष श्रीचंद गुप्ता सहित भाजपा नेता ओमप्रकाश वर्मा, प्रेम जायसवाल, मनोज जायसवाल, सुनील गुप्ता, शत्रुघ्न जायसवाल, राजू गुप्ता, मनोज मद्धेशिया, मंटू सिंह, दिलीप, रमेश गुप्ता, शाहिद समेत अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।









