सोनौली महराजगंज
भारत नेपाल सीमा से सटे रूपनदेही जिले की पुलिस ने भारत से तस्करी कर लायी गयी तीन भारतीय नम्बर की बाइक पर 9 बोरी यूरिया बरामद कर सीज कर दिया है।
डीएसपी सूरज कार्की ने बताया कि लुम्बिनी नगर पालिका वार्ड नम्बर एक के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था।इस दौरान सड़क पर तीन बाइक छोड़ तस्कर फरार हो गए। लावारिस भारतीय नम्बर की बाइक पर 9 बोरी यूरिया खाद बरामद कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भैरहवा भन्सार को सौप दिया गया है









