सोनौली महराजगंज
सोनौली कोतवाली झेत्र के एक युवक द्वारा चलती कार में असलहा दिखाते हुए एक रील शोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमे भोजपुरी गीत रेल दिया जाएगा पर युवक असलहे को धुमा धुमा कर साथ गाड़ी में बैठे अपने दोस्त को दिखा रहा है। जो वाट्सएप स्टेस्टस पर पोस्ट किया गया है। पोस्ट करने वाले युवक का नाम भी दिख रहा है। जिसमे अंसारी आरिफ द्वारा शोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो ही है। वीडियो सोमवार की रात में सोनौली कस्बे में वायरल हो रहा था। जिसमे
युवक अपना रौब दिखाने के लिए हथियार लहराता दिख रहा है। यह वीडियो सीमावर्ती क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। युवक सोनौली का रहने वाला है वीडियो कहा बनाया गया है इसकी जांच की जा रही है। उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी









