बालवाटिका प्ले स्कूल नौतनवां में बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरु पूर्णिमा*

 


नौतनवां महराजगंज

हमारे देश भारत में गुरु पूजन की परंपरा कालांतर से चली आ रही है यहां गुरु को माता-पिता से भी उच्च दर्जा प्राप्त है इसी क्रम में आज नौतनवां स्थित बालवाटिका प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने पहले गुरु पूर्णिमा के महत्व को समझा और फिर गुरु पूजन कर अपने-अपने गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर प्रबंधक सन्नी गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के जीवन में आपके माता-पिता


 शिक्षक और अन्य मार्गदर्शक गुरु के समान हैं। वह आपको सही राह दिखाते हैं आपको शिक्षित करते हैं और जीवन में आपको सफल होने में मदद करते हैं गुरु का आशीर्वाद ही है जो आपके जीवन में सफलता दिला सकता है आज के इस पावन अवसर पर मैं अपने सभी गुरुजनों को सादर प्रणाम



 करता हूं और उनके प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आप सभी बच्चों से भी  यही आग्रह करता हूं कि आप भी अपने गुरु के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए उनके बताए रास्तों का अनुकरण करें।इस अवसर पर शिक्षिका अंकिता अग्रहरी, शिक्षिका दीपमाला कान्दू, शिक्षिका सनोवर खातून और शिक्षिका माही शाह सहित सभी बच्चे और विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.