नौतनवा महराजगंज
आज दिनांक 10/7/25 को नौतनवा के बचपन स्कूल के बच्चों ने स्कूल में गुरु पूर्णिमा सेलिब्रेट किया इस अवसर पर बच्चों ने अपने टीचर्स से आशीष लिया और हैप्पी गुरु पूर्णिमा विश किया इस अवसर पर बच्चों को गुरु से सम्बंधित कहानी सुनाई गयी टीचर्स ने बच्चों के साथ अपने स्कूल टाइम के अनुभव को साझा किया डायरेक्टर अंजली ने सभी को पर्व की बधाई दी और कहा कि गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर रखा गया है गुरु हमारे जीवन में ज्ञान का प्रकाश प्रदान करने
का कार्य करते है गुरु हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते है गुरु हमें सही गलत का फ़र्क़ करना सिखाते हैं गुरु के बिना हमारा जीवन निरर्थक है
इस मौके पर टीचर्स में मोनिका, रिंकल, श्रद्धा, प्रीती,कृतिका, वैष्णवी, साक्षी, ईशा, मनिता, हर्षिता आदि थे बच्चों में मरियम, अबुबकार, योगिता, हर्ष, रियान, अन्द्रिका, अनाया, मृदुल, रवनीत, सख्शिस्म, मिवांश, हमज़ा, आरुहि,आदृका, अफीफा, अयांश, अर्पित, तेजस्वीनी, श्रुति आदि लोग उपस्थित रहे ।








