फरेंदा महराजगंज
फरेंदा थाना क्षेत्र के आनंदनगर कस्बे में शुक्रवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। मृतका के पिता तीरथ प्रसाद ने थाने में तहरीर देकर इसे हत्या करार दिया है और मामले की निष्पक्ष जांच कर ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मूल रूप से मुहल्ला उत्तरपट्टी थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर निवासी तीरथ प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री माया जायसवाल की शादी वर्ष 2011- 12 में फरेंदा निवासी दुर्गा जायसवाल पुत्र दीपचंद से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही माया को ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा।
तीरथ प्रसाद ने आरोप लगाया है कि माया को लगातार प्रताड़ना और शोषण झेलना पड़ रहा था। शुक्रवार की दोपहर करीब 2:20 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है।परिजनों ने बताया कि माया की शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतका के भाई ने भी हत्या की आशंका जताई है।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना फरेंदा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतका के मायके पक्ष ने स्पष्ट तौर पर इसे आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है।
वहीं परिजन पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जो मौत के असली कारण पर से पर्दा उठा सकती है।









