सोनौली बॉर्डर पर जागरुकता वाहन के माध्यम से मानव तस्करी के खिलाफ चला बड़ा अभियान

 


सोनौली महराजगंज



पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर, सशस्त्र सीमा बल और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मानव तस्करी रोधी दिवस के अवसर पर आज यानी बुधवार को जागरूकता वाहन के माध्यम से भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया।


जागरूकता वाहन को सोनौली बॉर्डर से सशस्त्र सीमा बल 22 बटालियन महराजगंज के कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी, नगर पचायत अध्यक्ष सोनौली हबीब खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकार जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आज की दिवस का थीम है "मानव तस्करी संगठित अपराध है, शोषण को समाप्त करें"। इसलिए हम सभी लोग एक दूसरे को जागरूक करना होगा और कहीं भी बाल तस्करी / मानव तस्करी की सूचना मिलती है तो बेहिचक पुलिस को बताएं और हम सभी मिलकर इस जघन्य अपराध को रोकेंगे।


इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल 22 वी बटालियन की कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर ने कहा कि क्रॉस बॉर्डर हियुम्न ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर कार्य कर रहे विभिन संबंधित विभागों को एक सामंजस्य स्थापितहर विभिन्न पहलुओं पर कार्य करना होगा, और इस कार्य में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति बहुत ही जमीनी स्तर से कार्य करके अभिभावक, बच्चों को जागरुक कर रहा है, पीड़ित/पीड़िता की बचाव कर रहे हैं।


इस दौरान पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति की टीम ने जागरूकता वाहन के माध्यम से माइक द्वारा लोगों को आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नंबर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस 112, सशस्त्र सीमा बल 1903, महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090 के बारे में बताया। सशस्त्र सीमा बल बी ओ पी सोनौली के प्रभारी अरुण पांडेय, पुलिस चौकी सोनौली प्रभारी बृजभान यादव ने अपने संबोधन के माध्यम से मानव तस्करी रोकने के लिए संदेश दिया और सभी को आगे आकर इस कृत्य को रोकने के लिए आवाहन किया।


जागरूकता वाहन में सोनौली, भगवानपुर, शिवतरी, झिगटी, बरगदवा बाजार आदि जगह पर जानकारी देते हुए हैंड बिल के माध्यम से लोगों को संवेदित किया गया।


इस अवसर पर बी ओ पी सोनौली के प्रभारी अरुण पांडेय, चौकी प्रभारी सोनौली बृजभान यादव, भगवानपुर ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया, चौकी प्रभारी भगवानपुर, पुलिस थाना सोनौली, परसा मलिक, बरगदवा बाजार सशस्त्र सीमा बल के बॉर्डर ऑफ पोस्ट भगवानपुर,शिवतारी, झींगटी, बरगदवा बाजार के अधिकारी/कर्मचारी गण, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर जगरानी, अब्दुल हमीद, अंकित, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, पुष्पा देवी, आनंद कुमार, कृष्ण मोहन, मेनका उपस्थित रहे और सैकड़ो लोगो को जागरूक किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.