नेपाल से भटक कर किशोरी पहुची भारत में फिर नेपाल प्रशासन को किया गया हवाले

 



सोनौली महराजगंज


भारत नेपाल सीमा सोनौली सीमावर्ती क्षेत्र परसामलिक पुलिस ने एक नेपाली किशोरी को संदेह के आधार पर पकड़ कर सोनौली पुलिस की मद्त से नेपाल बेलहिया पुलिस को सौप दिया।बताया गया है कि किशोरी नवलपरासी नेपाल जिले की रहने वाली है। और रास्ता भटक कर परसा मलिक थाना क्षेत्र के पास पहुच गयी थी।


सोमवार की शाम परसा मलिक पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक युवती संदिग्ध रूप से सड़क पर दिखाई दी। जिससे पूछताछ के दौरान बताया कि वह बेलासपुर नवलपरासी जिला नेपाल की रहने वाली है। और रास्ता भटक कर यहां पहुच गयी। रात करीब 11 बजे पुलिस ने महिला सिपाहियों की मदद से उसे सोनौली पुलिस के सहयोग से नेपाल बेलहिया पुलिस को सौप दिया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.