सोनौली।महराजगंज
भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर आव्रजन और पुलिस विभाग ने केरल पुलिस के वांछित युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की जांच पड़ताल कर न्यायालय के आदेश के बाद केरल पुलिस को सौप दिया गया है। बताया गया है कि उक्त आरोपी के खिलाफ केरल पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था। आरोपी नेपाल के रास्ते विदेश भागने के फिराक में था जांच के दोरान पकड़ा गया।आरोपी युवक के खिलाफ पास्को सहित कई गम्भीर मामलों में मुकदमे दर्ज है।
सोमवार की शाम आब्रजन अधिकारी सीमा पर भारत से नेपाल आने जाने वाले यात्रियो की जाच कर रहे थे। इस दौरान एक युवक भारत से नेपाल जाने के दौरान आब्रजन कार्यालय पहुचा। अधिकारियों ने जब उसके आईडी की जांच किया तो युवक का नाम शसमहस्ड टी पुत्र शाहुल हमीद, उम्र 35 वर्ष, निवासी थन्नीथुरक्कल हाउस, वेलियामकोड, स्कूलपाडी, जिला मलप्पुरम, केरल पाया गया जिसके खिलाफ केरल पुलिस द्वारा लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। पूछताछ में पता चला कि युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 11(वी) व एमओए संख्या 1026/2023 धारा 376,354,506 आईपीसी व 4 आर/डब्ल्यू 3,6 आर/डब्ल्यू 5,8 आर/डब्ल्यू 712 आर/डब्ल्यू पॉक्सो एक्ट की धारा 11(वी) सहित अन्य मुकदमे पीएस मथिलाकम, जिला त्रिशूर ग्रामीण, केरल राज्य दर्ज है।
कोतवाल सोनौली अजित प्रताप सिंह ने बताया कि केरल पुलिस द्वारा जारी लुक आउट नोटिस के आरोपी को हिरासत में लिया गया था। उसके खिलाफ पाको एक्ट सहित कई गम्भीर मामले दर्ज है। केरल पुलिस को सौप दिया गया।








